खलनायक बनकर भी!!
खलनायक बनकर भी!!
कुछ खलनायक बनकर भी
वो नायक का कर्म निभाते है
कुछ लोगों को चुभते यह
नायक ग़ैरों का भला करते है
घोर दमन के प्रतिकार पे
संसार में ऐसे नायक पनपते है
जो जीवन में प्रतिकार कर
नाम अपना रौशन कर जाते है
