STORYMIRROR

Gautam Kothari

Inspirational Others

4  

Gautam Kothari

Inspirational Others

काल की यात्रा

काल की यात्रा

1 min
258


काल की यात्रा संसार में

अविरत ही चलती है

ना कोई तूफानों से वो

तनिक सी रुकती है

काल का एक ही कार्य

अविरत चलना सदा है

मिथ्या बातों के भ्रम में

उलझ के नहीं रुकना है

वक़्त कभी भी अपनी

अटल अनवरत सी यात्रा में

मनुष्य सा मौकापरस्त

हो के ज़रा भी रुकता नहीं है

जज़्बा जिसका अक्षम रहा

कालखंड के अतीत में

हौसला मनुष्य की तरह कभी

भी थोड़ा टूटता नहीं है

काल का प्रवाह ना रुका है

ना कभी भी प्रवाह रुकेगा

काल के अविरत प्रवाह में

मनुष्य ही सदा ही टूटेगा

काल के प्रवाह सा मनुष्य

को अविरत सा सदा चलना होगा

जीवन पथ को सुसंगत कर

जीवन तो जीना हर हाल में होगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational