STORYMIRROR

Gautam Kothari

Inspirational Others

4  

Gautam Kothari

Inspirational Others

आत्मज्ञान की यात्रा[[ भाग-4]]

आत्मज्ञान की यात्रा[[ भाग-4]]

1 min
381


इन्द्रियाणि पराण्याहु

इन्द्रियेभ्यः परं मनः

मनसस्तः परा बुद्धिः

बुद्धेः परतस्तु सः

यदि हमें आत्मज्ञान की

तरफ प्रस्थान करना है

तो इंद्रियों के कुचक्र से

निकलकर मन को

जितकर बुद्धि को

शुद्ध करके ही आत्मा की

झलक प्राप्त होगी....

इंद्रियां मन बुद्धि पर विजय

दृढ़ निश्चय वैराग्य व

सतत अभ्यास से मिलेगी....

मुश्किल नहीं है पर

शर्त यह है कि आपकी

नियत साफ होनी चाहिए..!!

ॐ नमो नारायण



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational