कचरे का डिब्बा""'''"""""'''""
कचरे का डिब्बा""'''"""""'''""


सडक के कोने में,
बड़ा-सा कचरे का डिब्बा रखा था।
'कृपया इसमें कचरा डा़लिए '
ऐसा लिखा था।
लेकिन इसे पढ़ने में किसकी रुचि है?
बस घर से कचरा फेंकने की जल्दी है।
बेचारा डिब्बा भरने का इंतजा़र करता,
सबकी लापरवाही पर नज़र रखता।
n style="color: rgb(0, 0, 0);">कचरे से जमीन भर जाती आस-पास गंदगी से बदबू आती। बीमारियों को आने का न्यौता देती घर-बाहर साफ करने का फर्ज़ निभाते नहीं, जिम्मेदार नागरिक होना दर्ज कराते नहीं। यदि स्वच्छ रहेगा वातावरण, स्वच्छ हवा में सांस लेकर, पाएंगे स्वस्थ लंबा जीवन।