STORYMIRROR

अमृता शुक्ला

Tragedy

3  

अमृता शुक्ला

Tragedy

कचरे का डिब्बा""'''"""""'''""

कचरे का डिब्बा""'''"""""'''""

1 min
309


सडक के कोने में,

बड़ा-सा कचरे का डिब्बा रखा था।

'कृपया इसमें कचरा डा़लिए '

ऐसा लिखा था।

लेकिन इसे पढ़ने में किसकी रुचि है?

बस घर से कचरा फेंकने की जल्दी है।

बेचारा डिब्बा भरने का इंतजा़र करता,

सबकी लापरवाही पर नज़र रखता।

n style="color: rgb(0, 0, 0);">कचरे से जमीन भर जाती

आस-पास गंदगी से बदबू आती।

बीमारियों को आने का न्यौता देती

घर-बाहर साफ करने का फर्ज़ निभाते नहीं,

जिम्मेदार नागरिक होना दर्ज कराते नहीं।

यदि स्वच्छ रहेगा वातावरण,

स्वच्छ हवा में सांस लेकर,

पाएंगे स्वस्थ लंबा जीवन।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy