STORYMIRROR

Vidya Sharma

Tragedy

4  

Vidya Sharma

Tragedy

# गाने ऊपर गाना मेरा गाना

# गाने ऊपर गाना मेरा गाना

1 min
167

धुन - बहुत आई गई यादें मगर

इस बार तुम्हीं आना

फिल्म - मरजाँवां

खुदाई है खफा हमसे 

गुनाहे ईश्क हुआ हमसे।


नहीं परवाह रिवाजों की

तेरे सजदे मे जीना है 

तेरी जुल्फों के साये में

मुझे हँसना औ रोना है..


 ना कुछ सोचा, ना कुछ समझा

तुझे दिल मे बसा बैठे ।

खुदाई है खफा हमसे 

गुनाह ए इश्क हुआ हमसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy