कभी तो हंसा करो
कभी तो हंसा करो


थोडी सी हंसी
जिंदगी को हंसमुख
और हसीन कर देती है ।
तेरी मुस्कान जिंदगी को
और रंगीन कर दैती है ।
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो
और हंस दो कभी कभी ।
मैं तेरी जिंदगी में
आया हूं अभी अभी ।
दोनों हंसी खुशी जिंदगी बिताएंगे
थोड़ा एक दूसरे को सताएंगे ।
थोड़ा प्यार थोड़ी लड़ाई
थोड़ी तेरी मेरी बातें और बडाई ।
कभी खुशी कभी ग़म
जीवन भर साथ रहेंगे हम ।
कभी ना होगे जुदा
जब तक ना तोड़ेंगे दम ।