STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Fantasy Inspirational

4  

RAJESH KUMAR

Fantasy Inspirational

कार्यशाला

कार्यशाला

1 min
374

   कार्यशाला (पूर्व अनुभव)


बहुत दिनों से था, इंतजार

किया था बार-बार, प्रयास

इस बार रहा सफल, प्रयास

आ गए हम, करने प्रतिभाग।


नए शिक्षक कर रहे, शुरुआत 

कुछ का मध्यावधि सा है, हाल  

मेरे जैसों का अंतिम सर्विस,पड़ाव!

यह है होता समूह, मजेदार।


कुछ सीखना-सिखाना 'नया सा'

कुछ प्रश्न? कुछ हिसाब-किताब

कुछ कहना, बहुत सा सुनना

बहुत कुछ, नया सा अनुभव

आये नव वर्ष में, करने प्रतिभाग।


छात्र छात्राओं को समझने की बातें,

सीनियर, सलेक्शन स्केल की बाध्यता

समाहित छात्र, शिक्षक, परिवेश, समाज

जानना, समझना आत्मसात करना

ऐसा सा है कुछ "सेवाकालीन प्रशिक्षण"


वायर, फायर, मीटर, मल्टीमीटर

उपकरण, संस्करण, सीसीटी, पीपीटी

डेकोरेशन, मोशन, सेशन, फर्स्ट एड

विश्वास, स्वास्थ्य, संस्कार व धन्यवाद।


समयानुसार अपने को ढालना

इंटरनेट, शिक्षा नीति, भाव मनोभावों 

को नए तरीके से देखना समझना

जाकर फिर छात्रों को सिखाना

यह प्रशिक्षण करता, हमको तैयार ।


21 दिनों का करिश्मा है, गजब 

21 दिनों के परिवेश में, ढलना 

21 दिनों की वैज्ञानिक, परिकल्पना।

व्यक्तित्व को निखाराना, संभालना।


नए मित्र बनाना, पुरानो से घनिष्ठता 

सुअवसर है, प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यशाला 

नीति, निर्देश व कौशल का है, समावेश  

होगा 21 दिनों का हमारा 'सर्विस कोर्स'।


हंसी, ठिठोली, मजाक, एक्शन-रिएक्शन 

हंसना, खेल-खिलौना बहुत सा पढ़ना 

नेट पर आंखें गड़ाना, जानकारी जुटाना

जैसे करते छात्र, घर की याद जाती छूट!


संस्था हम से चाहता, बताया जाता?

छात्र, देश-हित हो सर्वोपरि

जिससे शिक्षक की बनी रहे पहचान 

जिससे बनी रहे, आन बान शान

गिले-शिकवे, शिकायत सब जाते, सुने 

परिधि में रहकर, समाधान जाया सुझाया।


बहुत दिनों से था, इंतजार

आ गए हम, करने प्रतिभाग।

         


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy