STORYMIRROR

FORAM. R. MEHTA

Classics

4  

FORAM. R. MEHTA

Classics

जय सियाराम

जय सियाराम

1 min
255


अयोध्या में आनंद उत्सव का शोर,

 ढोल ,मृदंग ,शंख बजे चहू ओर।


 शुभ अयोध्या नगरी है सजाई,

राम जन्म की सबको बधाई ।


प्रभु आए करने अद्भुत लीला,

जिसने राम नाम लिया मोक्ष का द्वार मिला ।


मर्यादा, त्याग ,करुणा की पहचान,

 अभिमान हर हिंदू का श्री राम भगवान।

 

माँ कौशल्या की ममता पिता दशरथ की आज्ञा में राम,

 माँ शबरी की समता, पवित्रता में राम ।


काकभुशुंडीजी की वाणी कहे जय श्री राम,

 तुलसीदास जी की चौपाई यों में बसते श्रीराम ।


बजरंगबली ,केवट, भरत के स्वामी ,

लक्ष्मण ,शत्रुघ्न कहे जय सियाराम।


 क्षमावान, दयावान हिंदू की आस्था है राम,

 स्वाभिमान ,लोकहित का राम है प्रतिमान ।


सन्यासी ,अविनाशी, नित्य प्रवासी,

 पितृवचन के लिए बने वनवासी।


 सत्य ,धर्म ,मर्यादा की श्रीराम राज्य की करें हम बात, 

हिन्दुधर्म की विजय पताका का प्रमाण जय सियाराम। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics