जोगन
जोगन
प्यार में जोगन हो गई,
जोगिरा, तुझसे जो नैना,
लागे, हम हो गए तेरे
बिन फेरे हम तेरे,
जोगिरा जग देखा,
देखा न तुझसा
छैल-छबीला ,
प्यार में जोगन हो,
गई, जोगिरा
बिन फेरे हम तेरे
तेरे ही सपनों में
खोई, तेरे संग,
जीना, तेरे ही
संग मरना,
यहीं आरज़ू है,
जोगिरा,
बिन फेरे हम तेरे।

