जन्मदिन
जन्मदिन
जन्मदिन आया और खुशियों का बौछार लाया
जन्मदिवस पर मिल जाये सब उपहार
मिले तुम्हें ऐश्वर्य और ढ़ेर सारा प्यार
आने वाली हर घड़ियां दे तुम्हें सुनहरा भविष्य
न आए जीवन में कोई भी बाधा
मिले तुम्हें धन और संपत्ति बेशुमार
न आए कभी जिंदगी में अमावस की रात
हर दिन लगे बसंत ऋतु जैसा
मिले हर वक्त तुम्हें अपनों को साथ
तुम्हें तुम्हारे सपनों का सारा मुकाम मिले।
