STORYMIRROR

Praveen Gola

Abstract

4  

Praveen Gola

Abstract

व्यवसाय

व्यवसाय

1 min
285

चौदह जून की सुबह बनाई ठंडाई

मेवे खसखस की सब जगह खुशबू छाई

प्यारी डायरी गर्मी से थोड़ी मिली निजात

पीकर सबके चेहरों पर आई खिलखिलाहट।


दोपहर में आज फिल्म देखने का दौर चला

नेटफिलिक्स की सब्सकृपशन का शोर बढ़ा

टाटा स्काई अब पुराना हो चला है

हर घर में वेब सीरीज़ देखने का शौक पला है।


रात खाना खाने के बाद बच्चों के संग हुई वार्तालाप

जिसमे उनके भविष्य के सपनों पर बुनी एक किताब

और अंत में यही निष्कर्ष निकाला ....

कि व्यवसाय बढ़िया वही जो दिल से कर डाला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract