Sudhir Srivastava

Abstract Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Abstract Inspirational

व्यवहार

व्यवहार

1 min
177



कठिन समय में

आपकी ही नहीं

आपके व्यवहार की भी

परीक्षा है,

आपके व्यवहार में ही तो

दिखती आपकी 

सद इच्छा है।

थोड़े संयम, थोड़े मन: शक्ति की

आपको जरूरत है,

औरों की छोड़िए

आपको कुछ अलग

करने की ही तो जरूरत है।

कौन, किसने क्या किया?

भूलना ही तो बेहतर है,

आपको कुछ अलग हटकर 

करने की जरूरत है।

आप औरों से अलग

औरों से बिल्कुल अलग हैं,

बस यही तो व्यवहार में

दिखने, दिखाने की जरूरत है,

बस थोड़े संयम की ही जरूरत है।


आपका व्यवहार इतने भर से

नया राग गायेगा,

आपकी नई पहचान बनाएगा,

भीड़ में भी आपको

अलग ही पहचान दिलाएगा।

बस थोड़े संयम संकल्प और

इच्छा शक्ति की ही तो जरूरत है, 

व्यवहार में बस थोड़े

बदलाव की जरूरत है।

मुश्किल लगेगा ,वक्त भी लगेगा

पर असंभव नहीं है,

थोड़ी सी कोशिश

थोड़ी सी दृढ़ता

आपके व्यवहार से

आपकी नई पहचान बन जायेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract