तेरे जैसा यार कहाँ
तेरे जैसा यार कहाँ
सारी दुनियाँ देखी
तेरे जैसा दोस्त कहाँ
कहाँ ऐसा दोस्ताना
याद करेंगे हम
तेरा मेरा दोस्ताना
मेरी जिंदगी में आके
मेरे सारे दुख बांटे
मेरे सारे गम भुलाये
मुझ रोती को हँसाया
मेरा खोया हुया हुआ
आत्मविश्वास मुझे दिलाया
तुझे तो मैंने
अपनी सारी दुनियाँ माना
याद करेंगे हम
तेरा मेरा दोस्ताना
मेरे दिल की ये आरजू
तू मेरे ख्यालो से
कभी दूर तू न जाये
तेरे ख्यालों के बिना
जीना पड़े वो
दिन कभी न आये।