दिल है छोटा सा फ़िल्म-रोजा
दिल है छोटा सा फ़िल्म-रोजा
फ़िल्म -रोजा
छोटे से दिल की इतनी सी आशा,
अँधेरा ये छँट जाए दूर हो निराशा,
हर चेहरे से भय सारे खत्म हो,
मुस्कान बन जाये जीने की आशा।
छोटे से दिल की.....
इंसानियत लोगों की सदा काम आये,
जुबां पर मदद के लिए सदा नाम आये,
काम आ सके एक दूसरे की हम यूँ ही
जीवन के लिए बस यही मान पाये।
छोटे से दिल की....
