Meera Ramnivas

Abstract

4  

Meera Ramnivas

Abstract

एहसास मर‌ रहे हैं

एहसास मर‌ रहे हैं

1 min
180


सूरज नई सुबह ले आता 

नीलांबर घटित हो जाता

जीना फिर शुरू हो जाता

 यंत्रवत सब चलता जाता

 एहसास नहीं करते


कृतज्ञता व्यक्त नहीं करते

हवा आती हमसे लिपटती

आसपास चिड़िया चहकती

धरती हमें गोद में उठाती

 मां की तरह आंचल में छुपाती


एहसास नहीं करते

कृतज्ञता व्यक्त नहीं करते

जल हमें जीवन देता है

अन्न धान, वनस्पति देता है

वृक्ष हमारे लिए जीते हैं

 प्राणवायु फलफूल देते हैं


 एहसास नहीं करते

कृतज्ञता व्यक्त नहीं करते

हमारे पूर्वज

प्रातः धरा को नमन करते थे

प्रातः सूरज के दर्शन करते थे

वृक्षों को पुत्रवत पालते थे


 प्रकृति के प्रति कृतज्ञ रहते थे

अब ना रहे पुराने आंगन वाले घर

 ना कर पाते फलक को एक नजर 

प्रकृति के सान्निध्य का अभाव 

गलत आहार विहार का प्रभाव


तन मन का संतुलन बिगाड़ रहा 

मानव मन अवसाद से भर रहा

एहसास मर रहे हैं 

हम कृतघ्न हो रहे हैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract