STORYMIRROR

Meera Ramnivas

Children Stories

4  

Meera Ramnivas

Children Stories

पिकनिक

पिकनिक

1 min
242



पिकनिक है मस्ती है 

पढ़ाई नहीं है मस्ती है 

न क्लास है न बस्ता है 

ये दिन बहुत अच्छा है 

आओ दोस्तों मिलकर खेलें 

आओ पकड़ा पकड़ी खेलें 

हरी हरी दूब है 

सुनहरी धूप है 

नीला नीला गगन है 

मंद मंद पवन है 

सीता आओ गीता आओ 

राम आओ कृष्ण आओ 

छुक-छुक रेलगाड़ी चलाएं

कोई डब्बा कोई इंजिन बन जाएं

कागज के ऐरोप्लेन उड़ायें 

पिकनिक का आनंद उठायें ।


Rate this content
Log in