राम सा बनने की कोशिश
राम सा बनने की कोशिश


राम -सा बनना कठिन भी नहीं
राम को जीना असंभव भी नहीं
बस इतनी सी कोशिश करना है
पिता की आज्ञा पालना है
माता का आदर करना है
गुरु को मस्तक नवाना है
भाईयों से प्रेम निभाना है
सहज सरल बनना है
अपना नहीं दूसरे का गुणगान करना है
बस इतनी सी कोशिश करना है
नहीं करना है अभिमान
रखना है वचन का मान
पकड़ना है निर्बल का हाथ
देना है सदा सच का साथ
बुराइयों को मात देनी है
जात पात नहीं करनी है
बस इतनी सी कोशिश करना है
राम के आदर्शों पर अमल करना है
बुराइयों पर विजय पाना है
जीवन में मर्यादा लाना है
बच्चों को राम सा बनाना है
घर को पर्णकुटी बनाना है
बस इतनी सी कोशिश करना है।