सर्दी और किसान
सर्दी और किसान


सर्दी का स्वागत करते किसान
सर्दी की चाहत करते किसान
ठंड फसल के लिए जरूरी है
ठंड बिना रवि फसल अधूरी है
गेहूं सरसों चना ठंड से पकते हैं
फल फूल भी ठंड से बढ़ते हैं
सर्दी को बिना स्वेटर सह लेता है
सर्द रातों में सिंचाई कर लेता है
अलाव जला ताप लेता है
किसान ठंड से लड़ लेता है ।।