STORYMIRROR

Vinita Singh Chauhan

Abstract

4  

Vinita Singh Chauhan

Abstract

आईना

आईना

1 min
236

यह आईना तो 

मेरे जीवन के ऊंचे नीचे 

पड़ावों का साक्षी है 

ना जाने इसमें कितने 

मेरे रूप कैद हैं 


इसमें बालपन की छवि ,

उम्र की तरुणाई ,

कजरारी आंखे शरमाई , 

मेरी मुस्कुराहट , मेरी चितवन , 

खिलखिलाहट ,मेरा यौवन 

सब कुछ तो कैद है। 


जब अपनी प्यारी यादों को 

मैंने आईने से मांगा 

तो उसने कुछ ना कहा 


अपनी मीठी बीती बातों को 

जब मैंने आईने से मांगा 

तो उसने कुछ ना सुना 


क्योंकि यह आईना 

जिसे मैंने ताउम्र निहारा 

बचपन से बुढ़ापे तक 

वह तो मूक-बधिर है ।


फिर भी आईने ने 

मुझसे पहले सा चेहरा मांगा 

जिसमें वक्त के साथ 

संघर्ष की धूल जम गई थी 

धूल झटककर परे जब 


मैंने आईने के सामने 

पहले सा चेहरा लाया तो 

आत्मविश्वास से चमक रहा था 

इस मूक-बधिर आईने ने 

मुझे खोए हुए , मजबूत इरादों का 

मेरा चेहरा दिखला दिया ।


क्योंकि यह आईना 

जिसे मैंने ताउम्र निहारा 

बचपन से बुढ़ापे तक 

वह तो मेरा मित्र है 


मैं खुशी से चहक उठी

इस मूक-बधिर ने मुझे 

पहले सा चेहरा दिखला दिया

कि आइने ने मुझे फिर 

आईना दिखला दिया ।



      



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract