STORYMIRROR

Dr Rajmati Pokharna surana

Abstract

4  

Dr Rajmati Pokharna surana

Abstract

उड़ान

उड़ान

1 min
254


पर दिये है ख़ुदा ने मेरी उड़ान अभी जारी है,

ईरादा है मजबूत आसमां में उड़ने की बारी है।


मै तो वो शख्स हूँ जो हर जंग से लड़ लेती हूँ,

दुनियाँ वालो मेरी दृढशक्ति वक्त पर भारी हैं।


दुआ करो सलामत रहे मेरी हिम्मत जहाँन में,

मेरी दुआएं क़ुबूल हो खुदा तेरी जिम्मेदारी है।


मेरी उड़ान ही मेरी पहचान बने तमन्ना है मेरी,

हवाओं को चीर आगे बढी जंग मैंने नही हारी है।


अपनी ख्वाहिशे पाने उड़ती रहती हूँ धूप छाँव में,

उड़ान भरती है पतंग सी न कोई खौफ़ वो नारी है।।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract