STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

फिर से मुस्कुराता

फिर से मुस्कुराता

1 min
176

टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता

सभी दुखों को भूल कर फिर से मुस्कुराता

इच्छाओं की खातिर बहुत दौड़ लगाई थी 

काश उन पलों को अपनों के साथ बिताता


ख्वाहिशों का वो सागर इतना गहरा हो गया

सारी उम्र उम्मीदों की उस कश्ती में खो गया

बाहर के बनावटी शोर में अब इतना डूब गया 

तेज हो गई रफ़्तार वक्त की तब स्मरण हुआ

मैं कितना बदल गया , मैं कितना बदल गया


काश दिल में छुपी उन यादों को जगा पाता

टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता 

सभी दुखों को भूल कर फिर से मुस्कुराता ! 


स्वार्थ इतना बढ़ा कि सपनों को बेचा आया 

हाँ भूल हुई मुझसे जो विष का वृक्ष लगाया

चेष्टा थी ऊपर उठकर आसमानों को छूने की 

आंख खुली तो मैं सपनों का नगर बेच आया

आज जीवन में घनघोर अंधेरा छाया हुआ है


काश फिर वही जिंदगी मैं अपनों संग जीता

टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता

सभी दुखों को भूलकर फिर से मुस्कुराता !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract