STORYMIRROR

Kashish Verma

Drama

4  

Kashish Verma

Drama

जल्दी लौट आना

जल्दी लौट आना

1 min
2.1K

इस सप्ताह का अंत है आया,

साथ में मस्ती का माहौल है छाया।

सारी चिंता भूल,

उसने गाड़ी का स्टेयरिंग फर्राटे से घुमाया,

और दोस्तों से शर्त लगाकर,

फुल-स्पीड में गाड़ी को दौड़ाया।


तेज़-तेज़ गाने बजाकर,

रेस में उसने सबको हराया।

उसके बाद शराब का सेवन कर,

उसने फिरसे अपना वाहन चलाया।


नशे में धुत होकर झूमता हुआ,

वह एक गाड़ी से टकराया।

अपनी जान के साथ ही साथ उसने,

औरों की जान को भी खतरे में डलवाया।


खून से लथपथ,

उसके दिमाग में बस यही ख्याल आया,

माँ ने कहा था," जल्दी लौट आना"

बाबा ने कहा था,"मेरा सहारा बन जाना

पत्नी ने कहा था,"सदैव मेरा साथ निभाना"

बच्चों ने कहा था,"चॉकलेट ले आना"


बहन बोली थी,"मेरे रक्षा प्रहरी कहलाना"

पर उसे तो इनका ख्याल अंतिम घड़ी में आया,

और मस्ती व जोश के चलते अपना जीवन गँवाया।

कृपया आप यह भूल न करें,

याद रखें घर में आपका कोई इंतज़ार कर रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama