STORYMIRROR

Taj Mohammad

Tragedy

4  

Taj Mohammad

Tragedy

जिन्दगी सो गई है।

जिन्दगी सो गई है।

1 min
353

देखो फिर ज़िन्दगी सो गई है यूँ ही अपनी तुरबत में।

मिलना फिर कभी बात होगी उसकी सारी फुरसत में।।1।।


रोक ही ना पाओगे रोने से तुम खुद को उस घड़ी।

अपनी दिल-ए-दुख्तर उल्फ़त-ए-जाँ की रुख़सत में ।।2।।


आवाज देते देते तुम खुद ही थक जाओगे एक दिन।

क्योंकि सिलसिला होता नहीं मरने के बाद क़ुरबत में ।।3।।


ऐसे करो ना खर्च तुम अय्याशियों पर इस कदर से।

पूछता कोई ना जब यह जिंदगी आ जाए गुरबत में ।।4।।


समझा दो कोई उसको खुल कर ना बोले इतना यहाँ।

 शहर में पाबंदियाँ बड़ी है इज़हारे इश्क-ए-उल्फ़त में।।5।।


सब कुछ तो छिन गया अब लेकर चलेंगे हम क्या।

इक जाँ ही बची है सिर्फ उसके ज़ुल्मत-ए-हुकूमत में ।।6।।


यकीन कर लो तुम उसका वह झूठ ना कह रहा है।

नजूमी है बड़ा जीत तुम ना पाओगे उससे हुज्जत में ।।7।।


मिले थे जीने के लिए बस चार ही दिन ज़िन्दगी में।

दो तो तूने जी लिए अब बचे है दो ही इस मुद्दत में।।8।।


तू सोच अपनी मेरी फिकर ना कर जन्नत में जानें की।

हम तो हैं बड़ी किस्मत वाले जो हैं मुहम्मद-ए-उम्मत में ।।9।।


ना जाने कितने आयें दुनिया में हिदायत दिलाने वाले।

आला नहीं कोई मुहम्मद के जैसा नबियों की नुबूवत में ।।10।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy