STORYMIRROR

Kanchan Hitesh jain

Drama

3  

Kanchan Hitesh jain

Drama

जीवनसाथी हम दिया और बाती हम

जीवनसाथी हम दिया और बाती हम

1 min
482

जैसे तारों के लिए पूरा आसमान है।

सच्चे प्यार के लिए जरूरी विश्वास है।

जिन्दा रहने के लिए जरूरी श्वास है।


वैसे ही जीवनसाथी है हम,

दीया और बाती है हम।

सच्चे मन से ढूंढो तो जरा

सामने मुस्कुराती नजर आऊँगी।


कभी हंसती ,कभी चिढाती नजर आऊंगी।

आँखें बंद करोगे तो सपनों मे नजर आऊंगी।

शायद आपको नही इसका आभास,

पर पीछे मुडकर देखोगे तो,


आपकी परछाई बन नजर आऊँगी।

क्योंकि जीवनसाथी है हम,

दीया और बाती है हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama