इश्क बेहतर या चाय
इश्क बेहतर या चाय
इश्क और चाय मे किसी एक को चुनना है तुम किसे चुनोगे बताओ?
मै तो चाय का चुनाव करूंगी ...क्योंकि
चाय इश्क से बेहतर है।
बताती हूँ कैसे..
इश्क रूलाता है जनाब,
चाय गमों को मिटा देती है।
इश्क दर्द देता है,
चाय हर दर्द कम कर देती है।
इश्क करनेवाले को फुर्सत नहीं,
चाय फुर्सत के पलों की साथी है।
इश्क कायर बनाता है,
चाय स्फूर्ति और ताजगी लाती है।
इश्क अंधा है, तो एक कप चाय,
सुबह सुबह हमारी आंख खोल देती है।
इसिलिए तो कहती हूँ
चाय बेहतर है इश्क से
मुझे इश्क है मेरी चाय से।
