बंद करो कोरोना का रोना
बंद करो कोरोना का रोना
बंद करो कोरोना का रोना
अगर रहना है सुरक्षित तो
घर में रहो ना
परिवार के संग कुछ पल
बिताओ ना
ये वक्त फिर ना मिलेगा
इसे व्यर्थ मत गंवाओ ना
माता पिता की भी कुछ
खैर खबर ले लो ना
आज उनकी सेवा में
कुछ पल बिताओ ना
बच्चों के संग एक बार फिर
बच्चे बन जाओ ना
इन अनमोल पलों को यूं ही
मत खोना
बंद करो कोरोना को रोना
अगर रहना है सुरक्षित तो
घर में रहो ना
