STORYMIRROR

Kanchan Hitesh jain

Inspirational Others

3  

Kanchan Hitesh jain

Inspirational Others

थोड़ा बदलना होगा

थोड़ा बदलना होगा

1 min
206

अब यही करना होगा

थोड़ा बदलना होगा

बहुत जिये अपनों के लिए

अब अपने लिए भी जीना होगा

अपने गमों को छिपाकर

सबकी परवाह करते रहे

अब तो अपनी खुशी के लिए

थोड़ा बदलना होगा


रिश्तों को बचाने की खातिर

पी लिए अपमान के घूंट

अपने आत्मसम्मान के लिए

अब तो खुद ही लड़ना होगा

थोड़ा बदलना होगा


स्त्री के अस्तित्व को हमेशा

मिटाता आया है जमाना

अब अपनी मंजिल की तलाश में 

पंख पसार उड़ना होगा

थोड़ा बदलना होगा

हां थोड़ा खुद को बदलना होगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational