थोड़ा बदलना होगा
थोड़ा बदलना होगा
अब यही करना होगा
थोड़ा बदलना होगा
बहुत जिये अपनों के लिए
अब अपने लिए भी जीना होगा
अपने गमों को छिपाकर
सबकी परवाह करते रहे
अब तो अपनी खुशी के लिए
थोड़ा बदलना होगा
रिश्तों को बचाने की खातिर
पी लिए अपमान के घूंट
अपने आत्मसम्मान के लिए
अब तो खुद ही लड़ना होगा
थोड़ा बदलना होगा
स्त्री के अस्तित्व को हमेशा
मिटाता आया है जमाना
अब अपनी मंजिल की तलाश में
पंख पसार उड़ना होगा
थोड़ा बदलना होगा
हां थोड़ा खुद को बदलना होगा
