जीवन साथी
जीवन साथी
वो माँ जो हर वक़्त अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए
कामना करती है, ये है प्यार...
वो पापा जो परिवार के लिए अपने दिन- रात
एक कर देते है, ये है प्यार...
वो भाई जो अपने गम भुला दे
आपको खुश करने के लिए, ये है प्यार...
वो बहन जो हर पल आपके साथ खड़ी रहती है,
ये है प्यार...
वो दोस्त जो गम को भूल जाने के लिए
मजबूर कर दे, ये है प्यार...
वो अपने जो मुश्किल हालत में साथ दे,
ये है प्यार...
और वो एक स्पेशल इंसान जो इन सब के
प्यार को एक साथ पूरा करे,
और हर वक़्त आपके साथ खड़ा रहे,
ये है एक सच्चे जीवन साथी की पहचान।
