“मेरे पापा”
“मेरे पापा”
जिंदगी मे हर पल वो मेरा साथ देते हैंं।
हर मोड़ पर वो मुझे सहारा देते हैंं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
मुश्किले चाहे कितनी भी आये,
वो हर पल मुस्कुराना सिखाते हैं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
ज्यादा पढाई नहीं की, फिर भी
वो मेरी हर बात को
अच्छे से समझ लेते हैं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
कोई भी परिस्थिति हो,
उसका सामना कैसे किया जाए
वो मुझे हर मोड पर बताते हैं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
जब भी मोटिवेशन की जरूर होती हैं,
तब वो पास मे बैठ कर मुझे
आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
जो होगा अच्छा ही होगा,
बात बात पर टेन्शन लेना गलत हैं।
वो इस बात को मानकर चलते हैं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
वो हर बार कहेते हैं कि,
अगर बेटियां चाहें तो
बेटो से भी ज्यादा ऊँचाई
हासिल कर सकती हैंं।
ऐसे हैं मेरे पापा।
