STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Romance Fantasy

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Romance Fantasy

खास

खास

1 min
206

कैसे कह दूँ तू कितनी खास है

तुझ संग बीते हर लम्हें मेरा सांस है

कैसे कहूं तू कितनी ख़ास है 


जो ना समझे वो दिल राज़ है

तेरी आंखों में बसा मेरा ख़्वाब है

बस कह दे तू जो वो सारे जज़्बात है

बिन धड़कन भी तेरे संग एक जां है

कैसे कह दूं तू कितनी ख़ास है 


ये अहसास भी अटपटा बड़ा बेहया है

तेरे होठों को चूमता मेरे हर्फ मुकम्मल जहान है

कैसे कह दूं तू कितनी ख़ास है 

टूटा सबब भी एक हमराह है 

तुझसे हो ये हवा भी मदमस्त जवां है 


रख ले जो तुं हाथ कुचले निगाह पे मेरी 

बन छलक जाएं इक जमजम धार है

कैसे कह दू तू कितनी ख़ास है 

तुझ संग बीते हर लम्हें मेरा सांस है

कैसे कहूं तू कितनी ख़ास है 


जो ना समझे वो दिल राज़ है

तेरी आंखों में बसा मेरा ख़्वाब है

बस कह दे तू जो वो सारे जज़्बात है

बिन धड़कन भी तेरे संग एक जां है

कैसे कह दूं तू कितनी ख़ास है।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Drama