कसक
कसक
कभी लगता है हमें,
हम अकेले ही ठीक हैं l
प्यार के बदले प्यार चाहिए,
पर किस्मत में हमेशा ही भीख है।
हम लिखते जा रहे हैं,
हमारे गम का सिलसिला l
समय सबसे बलवान,
1 दिन करेगा वही फैसला।
डरते हैं खुद से,
कुछ गलत ना बोल दे आपसे l
मुंह से बोल भी देंगे पर दिल का क्या,
वो तो आपका ही है कब से।
मेरे दिल की तनहाई सिर्फ वही जाने,
जो सुने सिर्फ मेरे दिल के तराने l
अब तक तो कोई समझ नहीं पाया,
बन गए सालेे हजारों अफ़साने।
मेरे दूर जाने पर,
मेरे प्यार का एहसास आपको जरुर मिलेगा l
तब ढूंढना जमाना,
दिलवाले तो बहुत मिलेंगे पर
प्यार कही नहीं खिलेगा।
कुछ घाव ऐसे भी है,
समय ही समय पर सबके आगे खोलेगा l
मैं रहूं या ना रहूं,
मेरे प्यार की गहराई 1 दिन
आपको जमाना बोलेगा।
