धर्म शिक्षा
धर्म शिक्षा
हा गर्व है मैं हिंदू हूं,
मेरा धर्म भेद ना पढ़ाएं
यह सद्विचार का प्रतीक है,
जो मुझे मानवता सिखाएंl
मेरे इस धर्म में,
साथ राम रहीम खेलेंगे
उचित शिक्षण का जिम्मा,
डॉ आंबेडकर ले लेंगेl
सूरज का उदय और अस्त,
यही मेरा भगवा है
घिन आती है उस घड़ी से,
जहां धर्म से मानवता अगवा हैl
कुछ कुत्तों ने धर्म के नाम से भारत को बांटे हैं
हिसाब होगा 1 दिन भविष्य् में उन पर लाते हैंl
धर्म मेरा कर्म है, धर्म् मेरा कर्तव्य है
ना समझे इसकी परिभाषा, उसका जीवन व्यर्थ है।
