STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Romance

4  

सोनी गुप्ता

Romance

जीवन का सफ़र

जीवन का सफ़र

1 min
238

जीवन के इस सफ़र में कुछ रिश्ते बनते चले गए,

कुछ रिश्ते अनजाने से जीवन में महत्त्वपूर्ण हो गए,


दुखों को दूर कर न जाने कब हमसफर बन गया,

सभी ग़मों को भूलकर खुशियों के फूल खिल गया,


उनसे मिले तो जीवन ख्वाबों का गुलदस्ता हो गया,

अब तो वो अनजान- सा रिश्ता कुछ अपना हो गया,


पवन शीतल शोख चंचल और दिल में हलचल हो गई,

हमसफर बनकर लगता हर कमी जैसे पूरी हो गई,


मुझे याद है वो लम्हें जब तुम मेरे हमसफ़र बन गए,

साथ निभाया हर कदम में मेरा तुम मेरा सफ़र बन गए I 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance