STORYMIRROR

मिली साहा

Abstract Inspirational

4  

मिली साहा

Abstract Inspirational

जीवन एक यात्रा

जीवन एक यात्रा

2 mins
569

ये जीवन एक यात्रा है,

और मैं यहाँ पर, एक यात्री हूँ,

कुछ ख्वाब, कुछ ख्वाहिशें साथ लेकर,

अनजान रास्तों पर बढ़ता ही जा रहा हूँ ।।

कभी ग़म की हवा ने रुख मोड़ दिया,

कभी दुःख की दरिया में बहता चला गया,

तूफ़ानों ने भी कोशिश की कई बार गिराने की,

पर फिर भी इस यात्रा का भरपूर आनंद ले रहा हूँ ।।

दुःख तो आएंगे उनका काम है आना,

राहों पर तय है, पाँव में काँटों का चुभना,

पर मैंने भी झुकना सीखा नहीं, मुश्किलों के आगे,

छोटी-छोटी खुशियों से ही अपनी उम्मीदें बुन रहा हूँ ।।

कभी अँधेरों ने ले लिया आगोश में,

तो कभी सन्नाटों ने तन्हाई में किया विलीन,

पर मैं भी अपने विश्वास से कभी डगमगाया नहीं,

आज उसी विश्वास की रोशनी से सही मार्ग चल रहा हूँ ।।

कई बार मृगतृष्णाओं ने भी भटकाया,

कभी मन हुआ विचलित, कभी डर ने रोकना चाहा,

पर कहा जाता है ना हिम्मत है तो डर के आगे जीत है,

इसलिए डर मुट्ठी में बंद कर, हिम्मत से आगे बढ़ रहा हूँ ।।

साथ सबको लेकर चलने की कोशिश की,

कुछ थे सफ़र में साथ, कुछ बीच राह में ही चले गए,

इस सफ़र का यात्री हूँ सफ़र तो हर हाल में तय करना है,

कुछ यादें कुछ अधूरे पन्नों की तस्वीर साथ ले चल रहा हूँ ।।

इस यात्रा के ख़त्म होने का है इंतजार,

छूट जाएगा पीछे सब मोह माया, यह संसार,

जीवन के कुछ खट्टे, कुछ मीठी अनुभवों के साथ,

जीवन की शाश्वत सच्चाई सहज स्वीकार कर चल रहा हूँ ।।

जीवन की यह यात्रा है बड़ी ही अनोखी,

जिया जिसने हर लम्हा बेहतर ज़िंदगी उसी की,

जो मिला जीवन में बहुत मिला, उसी में संतुष्ट होकर,

जाने से पहले जीवन का हर एक पल खुशी से जी रहा हूँ ।।

जो थक कर बैठ जाते हैं इस यात्रा में,

ना मंजिल मिलती उसको और न ही अनुभव,

अब तक सीखा है जो भी, जीवन की यात्रा से मैंने,

उनका कर अनुसरण, वक्त के साथ मैं आगे बढ़ रहा हूँ ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract