STORYMIRROR

Amita Mishra

Abstract

4  

Amita Mishra

Abstract

एलियन

एलियन

1 min
262

ना कोई देखा ना कोई जाना लगता जैसे कोई फसाना

खूब सुने किस्से हमने पर हकीकत नही है जाना


सबसे अलग पहचान है जिसकी लगता बिल्कुल अनजान

धरती लोक का नही वो प्राणी आकाश में विद्यमान


अनोखी जिसकी काया दिमाग बहुत तीक्ष्ण पाया

उसकी सुपर पावर का कोई पार नही पाया


दोस्त भी है पर उससे लगता डर भी है हमको

अलग बोली भाषा अलग पर प्यारा है हमकों


कभी मिला धरती पे तो पूछेंगे एक सवाल

तुम इतने प्यारे हो फिर नाम पे क्यों इतना बवाल


धरती के कुछ प्राणी भी लगते एलियन जैसे ही

बिल्कुल अलग अनोखे दुनियां से अनजान


हमारी कल्पनाओं में है हरदम रहता 

बच्चें जिससे मिलना चाहे नाम एलियन है जिसका।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract