STORYMIRROR

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Action Inspirational Children

4  

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Action Inspirational Children

जीतेंगे हम, हारेगा कोरोना

जीतेंगे हम, हारेगा कोरोना

1 min
265

जीतेंगे हम, हारेगा कोरोना

आज गाँव सूना, नगर सूना

सूना अब सारा मुहल्ला है।

आजकल जिधर देखो उधर

बस कोरोना का ही हल्ला है।

अब तक की हालात ये कि

दिख रहा है जीतेगा कोरोना।

विश्वास रखिये वह दिन भी आएगा

जब जीतेंगे हम और हारेगा कोरोना।

भारतीय संस्कृति है बहुत महान

जिसमें है हर समस्या का निदान।

बस हमें रखना होगा ख्याल इतना

खुद बचकर, दूसरों को भी है बचाना।

सभी सरकारी निर्देशों को डरकर नहीं

मन से कर्तव्य समझकर है मानना।

मास्क और सेनिटाइजर के साथ सदा

सतत सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखना।

रखकर हमें सबके प्रति प्रेमभाव

फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखना।

हाय, हलो, हग संस्कृति को है छोड़ना

हमें छः फीट दूर से दोनों हाथ जोड़ना।

अति आवश्यक काम होने पर ही

हमको घर से है बाहर निकलना।

सर्दी, बुखार, खाँसी, साँस की समस्या पर

तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराना।

डॉक्टर साहब हमें जैसी सलाह दें

उसे हमको अक्षरशः है मानना।

जितनी भी है सामर्थ्य हमारी

जरूरतमंदों की है मदद करना।

सोसल मीडिया का उपयोग है करना

पर अफवाहों से है बचना और बचाना।

विश्वास रखिये वह दिन भी आएगा

जब जीतेंगे हम और हारेगा कोरोना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action