STORYMIRROR

अच्युतं केशवं

Tragedy

4  

अच्युतं केशवं

Tragedy

जाकर नहीं आये समय सुयोग

जाकर नहीं आये समय सुयोग

1 min
341

लौकी तोरई तक हुईं, औक्सीटोसिन युक्त।

लगता है हो जायेगा, मनुज धरा से लुप्त॥


मलयज तो सपना हुई, बहती मलज बतास।

दुर्गन्धित धरती हुई, दुर्गन्धित आकाश॥


अम्ल विषैले भूमि पर, बरसाता आकाश।

अरे पपीहे अब बता , कहाँ बुझेगी प्यास॥


गौरैया दिखती नहीं, हुए लापता गिद्ध।

नहीं सुरक्षित मनुज भी, तीर प्रदूषण बिद्ध॥


हिमगिरि से ऊँचा हुआ, पॊलीथिन गिरिश्रंग।

सुजला-सुफला हो रही, अब बंजर बदरंग॥


दूषित है वातावरण, बढ़ते जाते रोग।

जाग मनुज आये नहीं, जाकर समय सुयोग॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy