STORYMIRROR

Rajesh Narayan Ray

Tragedy Others

4  

Rajesh Narayan Ray

Tragedy Others

जाड़े की सांझ

जाड़े की सांझ

1 min
385

जाड़े की एक सांझ

उदास अनमनी सी

कोहरे की चादर में लिपटी

प्रतीक्षा करती

रात्रि के आगमन की।

किंतु क्या ज्ञात इस सांझ को ?

आसन्न रात्रि, जिसकी प्रतीक्षा में है यह 

उसकी कल्पना मात्र से ही

कांप रहे हैं 

वे बेघर, बेसहारा लोग

जिनके पास ओढ़ने को नीलांबर

और बिछाने को धरा के सिवा

कुछ भी तो नहीं है।

बीती निर्मम रात्रि जिन्होंने

इस आस में है काटी

कि रश्मिरथी आकर 

हर लेंगे शीत का प्रभाव 

और अपनी रश्मियों की ऊष्मा से

करेंगे देह में प्राणों का संचार ।

किंतु दिवाकर पुनः चल पड़े हैं

अस्ताचल की ओर 

और यह मलिन सांझ 

जोह रही है बाट 

रात्रि के निविड़ अंधकार की ,

हाड़ कंपाती सर्दी में ठिठुरते 

उन कंकालों की क्या है उसे परवाह ?

वो तो रात्रि के आगोश में

करने चली विश्राम

जाड़े की वह सांझ।

             



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy