STORYMIRROR

Rajesh Narayan Ray

Inspirational

4  

Rajesh Narayan Ray

Inspirational

मतदान

मतदान

1 min
385

आओ चलो करें मतदान,

करना है फिर राष्ट्र निर्माण।

कोई भय ना कोई प्रलोभन,

ना जाति ना धर्म का बंधन,

सभी टटोलें निज अंतर्मन,

फिर निर्णय कर लें संज्ञान।

आओ चलो करें मतदान ।

मत देना अधिकार हमारा,

सब अधिकारों से है न्यारा,

हमको है यह सबसे प्यारा,

दिलाता यह हमको सम्मान।

आओ चलो करें मतदान ।

     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational