सुख
सुख
सुख मिलता हर जगह
जहाँ तू चाहे उस जगह
उसे तलाश ना कर बेवजह
तेरे मन में
तेरे तन में
तेरे हर कर्म मैं
गली मोहल्ले शहर
गांव हर घर में
कहाँ नहीं सुख
उसे महसूस कर
उसकी चाहत कर
उसे पाने के लिए
नाहक ही परेशान ना हो
वो मिलेगा तुझे हर पल में
हर झण में
हर कण में
कहाँ नहीं
मेरे दिल में
तेरे दिल में
हर महफ़िल में
मेरी सोच में
तेरी सोच में
बस यहीं हे सोच में
जैसा सोचा वैसा पाया
सुख सोचा सुख पाया
दुख सोचा दुख पाया
अच्छा सोचा अच्छा पाया
बुरा सोचा बुरा पाया
बस यहीं में मिलता हूं
बस यहीं में मिलता हूं
सोच में।
