STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

“इस्राइल- गाज़ा युद्ध

“इस्राइल- गाज़ा युद्ध

1 min
18



सुरक्षा जिसके जिम्मे है सुरक्षा देर से करते

कडोरों मर गए बच्चे तभी ये बात ही करते


जो बचकर रह गए लोगों उसे बचना नहीं कहते

किसी ने अंग को खोया उसे जीना नहीं कहते


नगर बर्बाद की उसने नहीं अस्पताल को छोड़ा

मरीजों को नहीं राहत सभी के स्वप्न को तोड़ा


बिलखते नारियों का हाल किसी ने भी नहीं सोचा

कई के अस्मिताओं को  सरे बाज़ार में बेचा


पलायन कर के भी जाएँ नहीं सूझे कोई रास्ता

सभी ने बंद कर दी है किसी से है नहीं बास्ता


सभी यह जानते हैं कि विनाशक युद्ध होता है

तबाही शोर करती है  विध्वंशक रूप लेता है


समय से पहले ही इसका सदा समाधान हो जाए

रहें हम प्यार से हरदम  सदा उत्थान हो  जाए !!



Rate this content
Log in

More hindi poem from Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Similar hindi poem from Tragedy