इश्क का चस्का नया नया है.
इश्क का चस्का नया नया है.
गर इश्क हुआ तो ये मान लीजिए कि,
अभी ये शौक बिलकुल नया नया है !
नज़र नहीं टिक रही है अगर कहीं तो,
लोग कहेंगे कि ये चश्मा नया नया है !
बड़े ही गुप्त ख़ुफ़िया रास्ते हैं दिल के,
कोई आ जाए तो गलती से आ गया है !
अभी अभी तक वहाँ नहीं था कोई भी,
शायद वो शख्स रास्ता अभी नया नया है !
दो जवाँ दिल को उड़ान भरते देखा गया,
या कुछ यूँ कहें कि यह जज्बा नया नया है !
जिन्हें उठाने की कोशिशें हैं,वही ज़ख़्म दे,
नया जमाना है यारा, ये चस्का नया नया है !

