STORYMIRROR

Viveksut Kamble

Abstract

3  

Viveksut Kamble

Abstract

इश्क और जिंदगी

इश्क और जिंदगी

1 min
214

मैं सोचा था हमने कभी

कि ऐसा भी कभी होगा

कि किसी के पीछे

अपना है कह के रोएगा


जिंदगी दीवारों पर उभरी है

जज्बातों की लंबी सी डगर

अनगिनत मौसम आते हैं

जब चिल्लाता जज्बातों का नगर


आए दिन हमले होते हैं

जिस्म के हिस्से न हिस्से रोते हैं

हमने तो एक कई बार कहा है

ऊपर वाला देता है और हम सोते हैं


मिन्नतें की कई सितारों से

कभी दूर ना जाए यारों से

कहीं दूर न रहे नजरों से

प्यार तो होगा कुछ से ना हजारों से


हजार मंजिला इमारत दिल उसके मध्य में

मंजिलें धुंधली दिखती है

कितनी लिखूं उम्मीदें पद्य में


क्या रंग वेश का लेना

क्या उधारी क्या देना

जिस्म फरामोश हो जाता है

क्या दिलरुबा का केहना


आता है लब पे निकलकर

उभरे दिल की गहराई से

हिम्मत ए जबान नहीं चलती

कमबख्त इश्क की बुराई से


नशे हजार है

गालों पर सदाबहार है

निगाहें उन पर मेरी कहीं

मिली अगर तो इश्क की हार है


ऐसी कोई चश्मे बद्दूर

जहन्नुम जिंदगी उससे दूर

ऐसी दिलदार हो मेरी आशिकी

उतारे ना उतरे उससे गुरुर!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract