तुमसे मिलने से पहले
तुमसे मिलने से पहले
तुमसे मिलने से पहले
अकेला मासूम शर्मिला था मैं
तुमसे मिलने के बाद
कमीना हरामी हो गया हूँ
तुमसे मिलने से पहले
खुश था अपनी जिंदगी में
तुमसे मिलने के बाद
बडा बेचेन हो गया हू
तुमसे मिलने से पहले
नही डरता था किसी के बाप से
तुमसे मिलने के बाद
डरता हूं अपने आप से कि कहीं बोल ना दूं
तुझे कहीं खो ना दूं
तुमसे मिलने से पहले
जिंदगी बड़ी शराब थी
जो कभी ना रुकी किसी के सामने
तुमसे मिलने के बाद
बोतल नहीं खोलिए कभी हमने
तुमसे मिलने से पहले
यह पंछी डाल पर बैठा था जैसे सजा है
तुमसे मिलने के बाद
उड़ने लगा है, उड़ान में ही जिंदगी ,
जिंदगी में ही मजा है
तुमसे मिलने से पहले
मैं बेगाना था, एक पगला दीवाना था
तुमसे मिलने के बाद
जैसे पागल हो उठा हूं,
मेरे पास परवाना जो है
तुमसे मिलने से पहले
सब बीमारी थी,
जिंदगी झंड और मंजिल ढूंढली थी
तुमसे मिलने के बाद
जाने क्या हुआ है मंजिल हासिल हो रही!

