मैं क्या चाहता था ?
मैं क्या चाहता था ?
मैं क्यों चाहूँ तुझे
तुझ में क्या है ऐसा जो औरों में नहीं
तू तो मुझे ठुकरा कर चली गई
रुक के देखती तो सही
रुक के देख तो सही
मैं आखिर क्या चाहता हूं
ना चला किसी अनजाने रास्ते पर
तेरा हाथ थाम के चलना चाहता हूं
तेरा हाथ थाम के चलना चाहता हूं
न जाने कितने समय
ना हो अटेंडेंस की चिंता
ना हो एग्जाम का भय
खो देकर एग्जाम कब है
हम दोनों साथ सब लगे सही
ना जाने क्यों गई छोड़ के
पता नहीं क्या गलती हो गई
पता नहीं क्या गलती हो गई
तूने दोस्ती तोड़ने तक बात की थी
तू दिखती pretty है मैंने कहा
तो इसमें क्या गलती हो गई थी
तो क्या गलती हो गई थी
जो तुझे इतना बुरा लगा
इग्नोर करने लगी मुझे
इतनी सी गलती इतनी बड़ी सजा
इतनी बड़ी सजा हो के
इंसान को खुशी क्यों हो जाती है
पहले तो लड़ाई
फिर मोहब्बत हो जाती है
फिर मोहब्बत हो जाती है
मैंने सोचा था तो सही
अब तो तेरा इंतजार करूंगा
सबसे बड़ा आशिक कोई नहीं
