STORYMIRROR

Viveksut Kamble

Others

3  

Viveksut Kamble

Others

तुमसे मिलने से पहले

तुमसे मिलने से पहले

1 min
256

तुमसे मिलने से पहले

अकेला मासूम शर्मीला था मैं

तुमसे मिलने के बाद

बदमाश हो गया हूँ

तुमसे मिलने से पहले

खुश था अपनी जिंदगी में

तुमसे मिलने के बाद

बड़ा बेचैन हो गया हूँ

तुमसे मिलने से पहले

नहीं डरता था किसी के बाप से

तुमसे मिलने के बाद

डरता हूं अपने आप से कि

कहीं बोल ना दूं

तुझे कहीं खो ना दूं


तुमसे मिलने से पहले

जिंदगी बड़ी शराब थी

जो कभी ना रुकी किसी के सामने

तुमसे मिलने के बाद

बोतल नहीं खोली कभी हमने

तुमसे मिलने से पहले

यह पंछी डाल पर बैठा था जैसे सजा है

तुमसे मिलने के बाद 

उड़ने लगा है, उड़ान में ही जिंदगी ,

जिंदगी में ही मजा है


तुमसे मिलने से पहले 

मैं बेगाना था, एक पगला दीवाना था

तुमसे मिलने के बाद 

जैसे पागल हो उठा हूं,

मेरे पास परवाना जो है

तुमसे मिलने से पहले

सब बीमारी थी, जिंदगी झंड

और मंजिल धुंधली थी

तुमसे मिलने के बाद 

जाने क्या हुआ है मंजिल

हासिल हो रही

                 


Rate this content
Log in