इस तरह...
इस तरह...
मुझसे मिलकर लिपटे थे इस तरह,
मुझसे मिल कर लिपटे थे इस तरह
दरिया को देख कर नदिया मचलती है जिस तरह।
लिपटना मचलना तो अब दूर,
बात बात पे बिगड़ते है अब इस तरह ?
प्यार में नाराजगी होती है अक्सर, जानता हूँ
प्यार में नाराजगी होती है अक्सर, जानता हूँ
कोई दूर भी जाता है प्यार में इस तरह?
प्यार की ही कमी थी और प्यार को ही पाना था,
प्यार की ही कमी थी और प्यार को ही पाना था
प्यार में हर रोज कमियों को कोई गिनाता है इस तरह ?
