STORYMIRROR

Pankaj Upadhye

Romance

4  

Pankaj Upadhye

Romance

ईजहार....

ईजहार....

1 min
336

करना था ईजहार प्यार का

कुदरत को ना रास आया

मेरे ईजहार करनेसे पहले

उसका ईनकार ही पहले आया


पता था मुछे गलत था मै पर

पर क्या करे दोस्तो दिल फुट फुट कर रोया

सलामत रखे भगवान उनको

सलामत रहे उनकी हसीं

यही दिल में बस खयाल आया।


प्यार करना बसमें नहीं होता है

प्यार है बस हो जाता है 

प्यार करने वालों का ही 

हाल बुरा हो जाता है

भूल जाना गुस्ताखियों को हमारी

भूल जाना शायरी हमारी


समझ लेना एक दिन सपनेमें

ऐसा ही एक सपना आया

निंद खुली और सामने

फीरसें अपना अतित आया.

माफ कर देना हमे और भुल जाना

नगमें हमारी।


जो आपकी आंखों में एक ऑंसू लेकर आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance