STORYMIRROR

Pankaj Upadhye

Romance

3  

Pankaj Upadhye

Romance

स्पर्श

स्पर्श

1 min
177

उसे अच्छा लगता है

जब वो प्यार से उसके बालो को सहलाता है

उसे अच्छा लगता है...

जब वह दुखी होती है तब

उसके आंसू पोंछने वाला उसे अच्छा लगता है...

उसके पीठ को थपथपाना

उसको पसंद है जब 

जरूरत उसको किसी की रहती है

उसको बांहों में भरना भी उसे भाता है

जब उसका मन होता है..

उसको धीरे धीरे सहलाना अच्छा लगता है

जब जब उसा प्यार करने का मन होता है

स्पर्श से जीना आसान होता है..

सिर्फ उसकी अहमियत और

तरीका जब सबको समझने लगता है..

आदमी हो या औरत 

एक स्पर्श को तरसता है..

जब चाहे मिल गया तो जीवन सहज हो जाता है..

स्पर्श का मतलब सही मायने में समझने लगता है..

समझने लगता है..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance