STORYMIRROR

अजय पटनायक

Fantasy Others

3  

अजय पटनायक

Fantasy Others

हरिगीतिका, शुभकामनाएं

हरिगीतिका, शुभकामनाएं

1 min
185

शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।

प्रभु अर्चना कर प्रार्थना है भावना अवदान हो।


हर स्वप्न पूरे हो सदा ही, आस है मंजिल मिले।

सुख सम्पदा मिलती रहे, हर राह में कलियाँ खिले।

कदमों तले दुनिया जहाँ हो, जग में तुम्हारा नाम हो।

शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।।


तुम आसरा हो जिंदगी का, दिव्य दीपक त्रास कर।

तुम रोशनी उम्मीद का हो,

सर्वदा उल्लास कर।

तुम आरती पावन हवन का, दीप का तुम दान हो।

शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।


सुर साधना सम्भवना हो, कोकिला गूँजन करो।

तुम कर्मणा हो धारणा

बन के सदा खुशियाँ भरो।

दीर्घायु हो रजनीश हो तुम, ताप का अवसान हो।

शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy